कोई अपना नहीं होता मग़र कहने को दुनिया है,
किसी की चाहत का कभी तुम आस ना रखना,
भले ही दिन गुज़र जाये बिना पानी के दुनिया में,
मगर दुश्मन की तश्रीफों पे अपनी प्यास ना रखना,
कभी ग़र शाम को डँसती भले हो तेरी तनहाई,
बिना समझे पड़ोसी को अकेले पास ना रखना ,
लगा हो दाँव पे ओहदा भले ही चन्द सिक्कों पर,
भरी महफिल में अपनी तुम कभी औक़ात ना रखना,
जरा तुम देख लो रग़ के लहू को चीरकर अपना,
बिना इस्बात के तू खून का इल्ज़ाम ना रखना,
गगन ये कह रहा खाके क़सम कुछ ग़ौर करलो जी,
कमाई ग़र नहीं हो तो लुगाई साथ ना रखना,
01/02/2012 राकेश 'गगन'
किसी की चाहत का कभी तुम आस ना रखना,
भले ही दिन गुज़र जाये बिना पानी के दुनिया में,
मगर दुश्मन की तश्रीफों पे अपनी प्यास ना रखना,
कभी ग़र शाम को डँसती भले हो तेरी तनहाई,
बिना समझे पड़ोसी को अकेले पास ना रखना ,
लगा हो दाँव पे ओहदा भले ही चन्द सिक्कों पर,
भरी महफिल में अपनी तुम कभी औक़ात ना रखना,
जरा तुम देख लो रग़ के लहू को चीरकर अपना,
बिना इस्बात के तू खून का इल्ज़ाम ना रखना,
गगन ये कह रहा खाके क़सम कुछ ग़ौर करलो जी,
कमाई ग़र नहीं हो तो लुगाई साथ ना रखना,
01/02/2012 राकेश 'गगन'